जहानाबाद, जुलाई 12 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता मखदुमपुर प्रखंड के खसखोरी गांव स्थित देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 15 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। आयोजक सह ग्रामीण कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल ही इस भव्य मंदिर का निर्माण किया गया था और धूमधाम से मां देवी की पिंडियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान कला मंडली तथा भक्तों द्वारा रामचरितमानस के सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया जाएगा। उसके बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन होगा। देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...