आरा, अप्रैल 25 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के बखोरापुर गांव में उद्योगपति अजय सिंह की ओर से बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को हाई जम्पिंग गद्दा मुहैया कराने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को हाई जम्पिंग गद्दा खवासपुर पंचायत और विशुनपुर पंचायत के सबलपुर के युवाओं को अजय सिंह के भतीजे नीरज सिंह के माध्यम से प्रदान किया गया। मौके पर टिंकू सिंह, रामप्रताप सिंह, रिंटू ओझा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। गद्दा प्रदान करने का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक रूप से सक्षम बनाने और वर्दीधारी सरकारी नौकरी के प्रयास में लगे युवाओं को ऊंची कूद के लिए दक्ष करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...