आरा, फरवरी 14 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के खवासपुर थाना क्षेत्र के कचहरी टोला गांव में आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर सहित उसमें रखी हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई । आग बुझाने को लेकर गांव में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग बुझायी जा रही थी, लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही दोनों घर जलकर कर खाक हो गये। इस घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच अपने माध्यम से इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। फायर ब्रिगेड पहुंचने के पहले दोनों घरों में रखे फर्नीचर, बर्तन, कपड़े, राशन आदि सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गये। शुक्रवार की देर शाम विशुन दयाल बिंद के खाना बनाने के क्रम में लगी आग से उसमें रखा घरेलू सामान जल गया। इस अगलगी की घटना में पीड़ितों का घर जल जाने के बाद...