आरा, अगस्त 10 -- बड़हरा। प्रखंड की बाढ़ प्रभावित खवासपुर पंचायत का दौरा राजद के युवा नेता सोनू राय ने अपनी टीम के साथ रविवार को किया। इस दौरान उन्होंने एक हजार से अधिक पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई। सूखा राशन में चूड़ा, गुड, चना, सत्तू के अलावा बच्चों के लिए बिस्कुट, मोमबत्ती और माचिस के साथ तिरपाल भी वितरित किया गया। अपनी टीम के साथ सोनू राय नाव से खवासपुर गांव पहुंचे थे। गांव की बिंद टोली में सर्पदंश से पीड़ित युवक के पीड़ित परिवार को राशन देने के साथ सोनू राय ने आर्थिक मदद भी की। सोनू राय को लोगों ने बताया कि गांव में न तो सरकारी स्तर पर लंगर की व्यवस्था है और न ही लोगों के लिए चिकित्सा और आवागमन के लिए नाव है। गांव में अधिकारी भी नहीं पहुंच रहे। टीम में राजद नेता सोहेल खान, रंजय कुमार, सुशील कुमार, अर्पित कुमार, जीशान अल...