नई दिल्ली, जून 29 -- इंडियन लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद अभी अगले कुछ महीने इंग्लैंड में ही बिताने वाले हैं। वे इंडिया ए के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गए थे, लेकिन अब इंग्लैंड में कई मैच वे खेलने हैं। हालांकि, टीम इंडिया के लिए उनको टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला और वे मुख्य टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। यही कारण है कि वे अब फ्री हैं और टेस्ट टीम में वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। इसके अलावा वे वनडे मैच भी इंग्लैंड के काउंटी क्लब के लिए खेलने वाले हैं। खलील अहमद काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के लिए 2025 सीजन के अंत तक इंग्लिश घरेलू टीम एसेक्स में शामिल हो गए हैं। एसेक्स क्रिकेट क्लब ने शनिवार को इस बात की घोषणा की है। एसेक्स द्वारा जारी मीडिया रिलीज में कहा गया है, "एसे...