संतकबीरनगर, फरवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद सीएचसी पर प्रसूताओं के इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। कभी इस चिकित्सालय को जिला अस्पताल का दर्जा दिया जाता था, आज यहां पर आने वाली प्रसूताओं को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। इसकी वजह से अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की तादाद में भी कमी आई है। सीएचसी खलीलाबाद में वर्तमान में दो चिकित्सक हैं। इसमें एक महिला डाक्टर हैं, लेकिन वह स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। ऐसे में अस्पताल आने वाली महिलओं का ओपीडी में इलाज करती हैं। दो बजे के बाद वे अपने घर चली जाती हैं। दिन में दो बजे से अगले दिन आठ बजे अस्पताल में चिकित्सक नहीं मिलती हैं। ऐसे में समूचे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था महिला विंग्स में तैनात स्टाफ नर्सों के कंधे पर आ जाती है। इमरजेंसी में प्रसूतओं को विशेषज्ञ ...