गोपालगंज, दिसम्बर 28 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव के एक छात्र की मौत शनिवार को उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद जिला में सड़क दुर्घटना में हो गई। छात्र घूमने के उद्देश्य से खलीलाबाद गया था। इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए नजदीक स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृत छात्र उक्त गांव निवासी जितेन्द्र पटेल का पुत्र 17 वर्षीय पवन कुमार था। वह स्नातक का छात्र था। चार दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद गया था। वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दीं। सूचना मिलते ही परिजन शव...