बरेली, अक्टूबर 7 -- बरेली। खलीफा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर पांच दिवसीय चैंपियन ट्रॉफी के मैच में खलीफा क्रिकेट एकेडमी ने सीएपीए प्रयागराज क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई। सीएपीए के कप्तान शिवांश जायसवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सीएसपीए ने 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए। आदिल ने 79 और मोहित ने 29 रन का योगदान दिया। खलीफा क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयुष गंगवार ने तीन, अबू बकर ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने सात विकेट खोकर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। अरशद ने नाबाद 53 रन, मोहित ने 28 रनों की तेज पारी खेली। अरशद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर दोनों टीमों के कोच महफूज खान, फैजान आलम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...