भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे, कोतवाली चौक से लेकर खलीफाबाग मुख्य बाजार, वेरायटी चौक की तकरीबन सभी दुकानें बंद रहीं। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन दुकानों के शटर गिरे हुए थे। इस दौरान चाय-पानी के लिए लोग तरस गये। बैंकों के शटर डाउन रहे तो एटीएम खुले रहे। हालांकि कुछ दुकानों के शटर आधे उठे हुए थे, लेकिन वे किसी तरह का क्रय-विक्रय का काम नहीं कर रहे थे। दुकानों के बंद रहने का दौर तकरीबन शाम पांच बजे तक चला। इसके बाद धीरे-धीरे बाजार गुलजार होता गया। खलीफाबाग के कारोबारी पुनीत कुमार ने बताया कि सभी दुकानें सुबह में खुली थी, लेकिन पूर्वाह्न 11 बजे के बाद स्वत: बंद हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...