भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में रविवार तड़के सुबह हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति बन गयी। कुछ इलाकों में हुए जलजमाव में वाहन फंसे तो कई इलाकों में घरों में जलजमाव और नाले का पानी घुस गया। यह हाल केवल नगर निगम क्षेत्र ही नहीं, शहर के सटे ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला। भोलानाथ पुल और बौंसी पुल 1 और 2 की बात छोड़ दें तो कई ऐसे पॉश इलाके हैं जहां आज तक जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हुई थी, वहां भी भीषण जलजमाव की स्थिति देखने को मिली। खलीफाबाग चौक से लेकर वेरायटी चौक तक के इलाके शामिल थे। असानंदपुर से विवि जाने वाली सड़क पर भी नाले का पानी भारी बारिश के बाद घंटों तक सड़कों पर ही फैला रहा। वार्ड संख्या 39 सहित सिकंदरपुर, मिरजानहाट शीतला स्थान चौक, गंगटी रोड, बैंक कॉलोनी आदि इलाकों में ड्रेने...