भागलपुर, मई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र में खलीफाबाग चौक के पास पूर्व शिक्षिका से बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। घटना बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे की है। घटना को लेकर पीड़िता जयश्री कुमारी ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है। विवि थाना क्षेत्र के साहेबगंज आदर्श कॉलोनी की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि वह खलीफाबाग में टीवीएस के शोरूम के पास खड़ी की थी। उसी दौरान बदमाश आया और उनके गले से 12 ग्राम वजन का सोने का चेन छीन लिया और भाग निकला। चेन की कीमत लगभग 90 हजार बताई गई है। पीड़िता निजी स्कूल में शिक्षिका रही हैं। कुछ कदम पर बाइक स्टार्ट कर दूसरा लड़का तैयार था महिला ने पुलिस को बताया है कि उनके गले से चेन छिनतई के बाद जब उन्होंने पलटकर देखा तो एक लड़का भाग रहा था। कुछ ही कदम पर बाइक स्टार्ट कर एक लड़का पह...