महाराजगंज, जून 25 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकड़ंगा गांव में नव विवाहिता की हत्या का सिन्दुरिया पुलिस ने चौथे दिन मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार चचेरे देवर धर्मेंद्र गुप्ता ने शादी में लगाए पैसा के बदले जमीन नहीं देने पर नव विवाहिता दिव्यांग भाभी का मुंह दबाकर हत्या की थी। घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को दुपट्टे के सहारे छत की कुंडी से लटका दिया था। सिन्दुरिया पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से हत्यारोपी को मंगलवार को हथियागढ़ से सेमरी चौराहे के तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हत्यारोपी ने बताया कि अब शादी में साठ हजार रुपया दिया था। तय हुआ था कि पैसा के बदले राम अवध अपनी खलिहाल की जमीन दे देगा। शादी के बाद...