जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- हुलासगंज, निज संवाददाता केउर पंचायत के आलम चक गांव में सोमवार की रात अशोक यादव एवं दिनेश यादव के खलिहान से 20 क्विंटल धान के चोरी का मामला हुलासगंज थाना में दर्ज कराया गया है। इस संबंध में खलिहान के मालिक अशोक यादव एवं दिनेश यादव द्वारा बताया गया कि रविवार की देर शाम तक खेत में हार्वेस्टर से धान की कटाई हुई थी तथा उसे खलिहान लाकर रखा गया था। इस बीच लोग अपने-अपने घर में खाना खाने चले गए। खाना खाकर जब खलिहान में आया तो देखा कि दो लोगों द्वारा बोरे में भरकर धान ले जाया जा रहा है। धान ले जा रहे एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। खलिहान में लगे मोटर एवं ट्रैक्टर का बैटरी भी गायब पाया गया। इस संबंध में खलिहान मालिक द्वारा पकड़े गए युवक को हुलासगंज पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया तथा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाना अध्यक्ष...