औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- रफीगंज के कजपा पंचायत के केशोपुर गांव में खलिहान में अचानक लगी आग से देवा सिंह के 17 बीघा और सुरेंद्र यादव के 12 बीघा का पुआल जलकर राख हो गए। इसमें उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ। अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। पंस सदस्य प्रतिनिधि डॉ. गोपाल प्रसाद ने समय पर दमकल पहुंचने को गांव की रक्षा हुई है, अन्यथा आग फैल सकती थी। उन्होंने पीड़ित किसानों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है। प्रभारी सीओ रामकुमार रमन ने कागजी कार्रवाई के बाद उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। मौके पर अग्निशमन कर्मी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...