गया, दिसम्बर 11 -- प्रखंड के दुबहल गांव में बुधवार देर रात धान के खलिहान में आग लगने से दो किसानों का भारी नुकसान हो गया। पीड़ित किसान निरंजन कुमार और ताहिर मियां ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी करबला के पास उनका धान का खलिहान लगाया गया था। देर रात आशंका है कि कुछ शरारती तत्वों ने खलिहान में रखे धान के बोझे में आग लगा दी, जिससे दोनों किसानों का लगभग एक-एक एकड़ का धान जलकर राख हो गया। किसानों ने बताया कि इस आगजनी से उन्हें लगभग 50-50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने अंचल कार्यालय में मुआवज़े का आवेदन दिया है। उनका कहना है कि यदि मुआवज़ा नहीं मिला, तो परिवार को खाने के लिए दाना-दाना जुटाना मुश्किल हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...