नवादा, दिसम्बर 7 -- अकबरपुर। प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जफरा गांव में भीषण अग्निकांड की घटना घटी। जिसमें 8 हजार धान समेत नेवारी जलकर राख हो गई। यह घटना शनिवार को घटी। खलिहान में खेल रही एक बच्ची भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बच्ची की पहचान उज्जवल कुमार की पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई है। सूचना पाकर नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया और संस्कार के लिए सहयोग राशि भी प्रदान किया। अंचल अधिकारी ने आपदा राहत कोष सेRs.4 लाख रुपए दिलवाने का भरोसा दिलाया। इस घटना से संपूर्ण गांव में मातम छाया हुआ है। परिवार सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव को पो...