चतरा, फरवरी 25 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गोवा ग्राम में सोमवार की देर रात लखन साव के खलिहान में रखे पुआल में आग लग गयी। लोगों ने आग की लपटें देखने के साथ हो हल्ला किया। स्थानीय लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए अगल-बगल के घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने का कोशिश किया। परंतु असफल रहे तब चतरा से दमकल आने के बाद आग पर काबू किया गया। जानकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। किरन देवी एवं बबिता देवी ने बताया की पुआल जल जाने के कारण उनके समक्ष पशुओं के लिए चारा का संकट उत्पन्न हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...