गिरडीह, नवम्बर 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चतरो गांव में शनिवार देर शाम आगजनी की घटना हो गई। जिसमें गांव के किसान अविनाश सिंह के खलिहान में झाड़कर रखा हुआ हजारों रुपये के धान, धान के बंडल एवं बिचाली जलकर राख हो गये। वहीं घटना के दौरान पीड़ित किसान अविनाश सिंह 70 मामूली रुप से झुलसकर घायल हो गए। इस सम्बन्ध में पीड़ित किसान अविनाश प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार की देर शाम में वे लोग अपने घर के पास थे। उसी समय उनके खलिहान में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद हो हल्ला करने के बाद अन्य ग्रामीणों के सहयोग से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। तब तक खलिहान में रखा झाड़कर रखा हुआ धान, धान का बंडल एवं बिचाली समेत हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। बताया कि आग बुझाने के क्रम में पीड़ित किसान अविनाश सिंह भी झुलसकर जख्म...