गया, नवम्बर 24 -- आमस की करमडीह पंचायत के मुंगराइन टोला कसियाडीह निवासी फकीरचंद यादव के खलिहान में आग लग जाने से करीब चार सौ धान के बोझे जलकर राख हो गया। सूचना पर आमस थाने से दमकल आया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पीड़ित किसान फकीरचंद के बताया कि करीब चार एकड़ जमीन में उपजे धान फसल को काटकर बुझे को खलिहान में रखा था। गेहूं की बुआई के खेत तैयार करने में व्यस्त थे। जिस वजह दौनी नहीं कर सके थे। हालांकि आग कैसे लगी पता नहीं चल सका है। पूर्व मुखिया अर्जुन ने बताया कि धान बेचकर फकीरचंद को घरेलू जरूरी काम करना था। आगलगी की इस घटना से किसान को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। उसने क्षतिपूर्ति के लिए आंचल में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...