गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- दिलदारनगर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के बभनवलिया गांव में सोमवार की रात एक किसान के खलिहान में रखे धान के 70 बोझ में अज्ञात कारणों आग लग गई। देखते ही देखते धान जलकर राख हो गया। जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ। जब तक ग्रामीण पहुंचते आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी। किसी तरह से लोगों ने आग पर काबू पाया। किसान हालो राजभर ने घटना की सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी है। नुकसान का आकलन कराने की मांग की है। दिलदारनगर थाना के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया की सूचना प्राप्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...