रांची, दिसम्बर 31 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के वीरगांव टोला जोजोडीह गांव में असामाजिक तत्वों ने शोभाराम महतो के खलिहान में रखे धान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे एक लाख रुपये का धान जलकर राख हो गया। घटना मंगलवार की रात लगभग एक बजे की है। हालांकि ग्रामीण जबतक आग बुझाते खलिहान में रखी पूरी फसल जलकर राख हो गई थी। सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य दिलीप सेठ और पंचायत समिति सदस्य दानी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में पीड़ित शोभाराम महतो ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...