गिरडीह, दिसम्बर 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के घसकरीडीह टोला पचंबा गांव में अवस्थित खलिहान में रविवार को धान झाड़ने के क्रम में मशीन की चपेट में आने से किसान मंजूर अंसारी 55, जख्मी हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी ले गए। जहां चिकित्सक द्वारा पीड़ित किसान का उपचार किया गया। इस संबंध में बताया गया कि रविवार को वे अपने खलिहान में मशीन से धान झाड़ने का कार्य कर रहे थे। इसी क्रम में अचानक मशीन के संपर्क में आकर घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...