देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। तहसील तहसील के गोविंदपुर में खलिहान की भूमि में अवैध कब्जा होने के बाद भी लेखपाल ने गलत रिपोर्ट दे दी। उच्च न्यायालय में रिट दाखिल होने के बाद डीएम दिव्या मित्तल गुरुवार को गांव पहुंची और संबंधित भूमि की पैमाइश कराईं। पैमाइश में खलिहान की भूमि में मकान बना पाया गया। जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित लेखपाल को निलंबित करते हुए केस दर्ज कराने का निर्देश दे दिया। डीएम की सख्ती के बाद खलबली मच गई है। गोविंदपुर में खलिहान की भूमि है। जिस पर कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर लिया है। गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत करते हुए उच्च न्यायालय में रिट दाखिल कर दी। लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगाते हुए अवैध कब्जा न होने की बात कह दी। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम दिव्या मित्तल, मुख्य राजस्व अधिका...