गया, दिसम्बर 11 -- आमस प्रखंड की कलवन पंचायत के बनाही गांव में गुरुवार को खलिहान में रखे धान के बोझों में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब दो सौ बोझे जलकर राख हो गए। ग्रामीण अमरजीत पासवान ने बताया कि किसान मुकेंद्र चौधरी, पिंटू चौधरी और सहेंद्र चौधरी धान की पिटाई कर दोपहर में खाना खाने घर गए थे। इसी दौरान खलिहान में अचानक आग लग गई। ग्रामीण संतोष साहनी, रामाशीष चौधरी सहित कई लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना मिलने पर आमस थाना की टीम तीन दमकल वाहनों के साथ पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक लगभग 75 प्रतिशत धान जल चुका था। घटना में किसानों को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। पीड़ित किसान क्षतिपूर्ति के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन देने की तैयारी में हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल...