गिरडीह, मार्च 4 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। भंडारीडीह पंचायत के दिघरिया खुर्द गांव में सोमवार दोपहर किसान टुपलाल गोप के खलिहान में रखी बिचाली के ढेर में भीषण आग लग गयी। आगजनी की घटना में तीस हजार रुपए मूल्य की बिचाली जलकर राख हो जाने का अनुमान है। इस सिलसिले में भुक्तभोगी किसान टुपलाल गोप ने अंचल विभाग को आवेदन देकर इस घटना की सूचना दी गई है और पशु चारा की व्यवस्था के लिए राहत कोष से मुआवजे की मांग की गई है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि घटना की दोपहर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खलिहान में रखी बिचाली के ढेर में आग लगा दी। जिससे खलिहान में रखी बिचाली में भीषण आग लग गयी। हो हल्ला होने के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए। फिर मोटर, सोलर सिस्टम और डीजल पंप के सहारे आग बुझाई गई। इस बीच बिचाली जलकर नष्ट हो गयी थी। कहा कि आग की तपिश से खलिहान के बगल लग...