औरंगाबाद, दिसम्बर 21 -- ओबरा थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव में बीती रात करीब आठ बजे खलिहान में रखे धान के बोझों में अचानक आग लग गई, जिससे तीन किसानों की फसल जलकर राख हो गई और लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। घटना में किसान विजय प्रसाद का लगभग तीन बीघा, किसान विनय प्रसाद का ढाई बीघा तथा किसान मनोज प्रसाद का करीब सात बीघा धान का बोझा नष्ट हो गया। ग्रामीणों और पीड़ित किसानों ने इसे सोची-समझी साजिश बताते हुए असामाजिक तत्वों की भूमिका की आशंका जताई है और कहा कि उन्होंने काफी मेहनत और उम्मीद से फसल तैयार की थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। आग पर ग्रामीणों की मदद से किसी तरह काबू पाया गया। पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है, साथ ही इस...