गिरडीह, फरवरी 13 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के गादीदिघी पंचायत अन्तर्गत रायडीह गांव निवासी किसान दिलीप राय के खलिहान में बुधवार को आगजनी की घटना हो गई। घटना में खलिहान में रखे धान एवं बिचाली समेत करीब एक लाख रुपये की संपति जलकर नष्ट हो गई। इस संबंध में बताया गया कि पीड़ित परिवार के सदस्य बुधवार को अपने घरेलू कार्य में व्यस्त थे। उसी क्रम में करीब साढ़े ग्यारह बजे दिन में उनके खलिहान में आगजनी की घटना हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पंपिग मशीन से पानी डालकर आग बुझाई। तबतक खलिहान में रखा हुआ धान एवं बिचाली समेत करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई थी। बताया कि आगजनी की घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका था। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मामले की जांच करवाकर सहायता दिलाने की म...