औरंगाबाद, फरवरी 12 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के वर्मा गांव के किसान शिव मेहता, सत्येंद्र मेहता, रामराज मेहता और रामस्वरूप मेहता के खलिहान में बुधवार की दोपहर आग लग गई। इस घटना में खलिहान में रखा सारा पुआल जल गया जिसमें किसानों को हजारों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार नन्हे बच्चों ने खेल-खेल में माचिस की तिल्ली जला दिए और यह घटना घटी। खलिहान से जब आग के लपटे उठने लगी तब लोगों की नजर उस ओर गई। ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए। इस बीच फायर ब्रिगेड टीम को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आज पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आसपास और भी खलिहान थे जिसे जलने से किसी तरह बचाया जा सका। थानाध्यक्ष अक्षयवर ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर भेज दी गई है। आग पर काबू पा लि...