सिद्धार्थ, मई 25 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के मछिया मुस्तहकम गांव में खलिहान की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को रविवार को तहसीलदार रवि कुमार यादव ने हटवाया दिया है। साथ ही दोबारा अतिक्रमण पर मुकदमा दर्ज कराने चेतावनी दी है। तहसीलदार रविवार को राजस्व व पुलिस टीम के साथ मछिया मुस्तहकम गांव पहुंचे। जहां गांव के खलिहान की भूमि पर गांव के दो लोगों ने कब्जा कर अवैध रूप से मकान बनवा लिया था। तहसीलदार ने मकान को बुलडोजर से हटवा दिया। तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन अतिक्रमण को लेकर बेहद गंभीर है। अगर किसी ने दुबारा अवैध कब्जा जमाया तो कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। इस दौरान लेखपाल संजय, बृजकिशोर, दीपक संखवार, आरआई अबुशमा, धर्मराज चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...