बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा थानाक्षेत्र के तुसायल गांव में स्थित खलिहान की भूमि में देवी-देवताओं की मूर्तियां रखकर व भगवा झंडा लगाकर धार्मिक स्थल बनाने पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की है। सरकारी भूमि को धार्मिक स्थान की मान्यता देकर उस पर रखी गई मूर्तियों को प्रशासन ने सोनहा थाने के मंदिर में रखवा दिया है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर सोनहा पुलिस ने गांव के ही कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। तुसायल गांव के खलिहान के बीच एक स्थान पर कुछ लोगों ने शुक्रवार की रात देवी-देवताओं की छोटी मूर्तियों को रखकर वहा लगे लोहे के खम्भे में भगवा झंडा लगा दिया। अगले दिन तहसील प्रशासन को इसकी सूचना मिलते अधिकारी सक्रिय हो गए। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार केएम यादव ने मूर्तियों को सुरक्...