बस्ती, सितम्बर 29 -- बस्ती, हिटी। सोनहा थानाक्षेत्र स्थित तुसायल गांव में स्थित खलिहान की भूमि में देवी-देवताओं की मूर्तियां रखकर व भगवा झंडा लगाकर धार्मिक स्थल का रूप देने के मामले में तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की है। मूर्तियों को प्रशासन ने सोनहा थाने के मंदिर में रखवा दिया है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर सोनहा पुलिस ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। तुसायल गांव में खलिहान के नाम से दर्ज जमीन पर कुछ लोग धार्मिक रूप देकर कब्जा करना चाहते थे। जमीन पर शुक्रवार की रात देवी-देवताओं की छोटी-छोटी मूर्तियों रख दी गईं और कुछ लोगों ने वहां लोहे के खम्भे में भगवा झंडा लगा दिया। खलिहान की जमीन को धार्मिक स्थल का रूप देने की कोशिश करने वालों ने पूजा शुरू कर दी। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की। एसडीमए के न...