देवरिया, सितम्बर 9 -- बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के राउतपार गांव में सोमवार को जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर खलिहान की भूमि पर बने करीब 40 साल पुराने तीन भवनों को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त करा दिया। वहीं दो भवनों को शाम होने के कारण छोड़ दिया गया, जिसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई मंगलवार को की जाने की बात बताई जा रही है। ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। जानकारी के अनुसार बरियारपुर के राउतपार में वर्ष 1978 में खलिहान की भूमि पर पांच भवन बने थे। इन भवनों के स्वामियों को प्रशासन की तरफ से तीन बार भवन खाली कर ध्वस्त करने को नोटिस दिया गया था, लेकिन भवन स्वामियों ने कब्जा खाली नहीं किया था। हाईकोर्ट के आदेश पर सोमवार को नायब तहसीलदार, लेखपाल और बरियारपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और खलि...