बाराबंकी, अगस्त 30 -- सूरतगंज। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज कस्बे में अंबेडकर पार्क के पास स्थित खलिहान की जमीन से सब्जी की दुकान हटाने को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष से काफी संख्या में लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। गनीमत रही कि तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। इससे विवाद शांत हो गया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे सीओ जगत राम कनौजिया ने अंबेडकर पार्क के आसपास लगने वाली सभी दुकानों को हटवा दिया। साथ ही एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...