मऊ, जुलाई 18 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र की नसीराबाद कला ग्राम पंचायत में उच्च न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को खलिहान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई चार मकानों पर बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। नसीराबाद कला ग्राम पंचायत निवासी कमलाकांत पांडेय सेवानिवृत प्रधानाध्यापक ने गांव के खलिहान की भूमि पर हुए अतिक्रण की उच्च न्यायालय में शिकायत की थी। गांव में खलिहान की सरकारी जमीन पर मंगर पुत्र उजियार, किसुन पुत्र इनरु, हरिश्चंद्र पुत्र इनरु और अमरजीत पुत्र रामनवमी ने अवैध रूप से रिहायशी मकान बना लिया है। कमलांत पांडेय की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट सही पाए जाने पर कोर्ट ने अतिक्रमण खाली करने का आदेश दिया था। लेखपाल रामभवन सिंह कुशव...