महाराजगंज, अप्रैल 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लोहरौली में खलिहान की जमीन पर हुए विवाद में पुलिस ने तीन पर केस दर्ज किया है। गांव निवासी मनोज यादव तहरीर में बताया कि गांव के एक शख्स से खलिहान की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर 12 अप्रैल को दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ कि कोई निर्माण नहीं करेगा। बताया कि 25 अप्रैल की शाम वह जा रहा था तो विपक्षी उसे घेरकर मारने-पीटने लगे। प्रभारी कोतवाल महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...