चतरा, अप्रैल 6 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के सलैया गांव में रविवार की दोपहर में फसल के खलिहान और गौशाला में अचानक आग लग गया। जिसमें गौशाला जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं खलिहान में रखा 90 बोझा फसल जलकर राख हो गया। खलिहान में 50 बोझ गेहूं और 40 बोझा राहर रखा हुआ था। वहींं दर्जनों बोझा पुआल भी था, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। खलिहान और गौशाला सलैया गांव के प्रमोद कुमार त्रिवेदी का था। दोपहर में अचानक खलिहान से आग की लपटे उठने लगी। इसके बाद आग गौशाला में पकड़ लिया। आग की लपट इतनी तेज थी कि उसे बुझा पाना मुश्किल हो गया था। ग्रामीणों ने एक जूटता का परिचय देते हुए काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले खलिहान में रखा फसल का बोझा जलकर राख हो गया था। वही गौशाला से कुछ देर पहले ही जानवरों को खोला गया था। कुछ देर पहले अगर आगलगी ...