सोनभद्र, नवम्बर 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक देवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने गुरुवार को नगवां ब्लाक क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान खलियारी केंद्र पर अब तक एक भी किसानों से खरीद नहीं होने पर केंद्र प्रभारी को चेतावनी दी। एडीसीओ के निरीक्षण में आमडीह बी-पैक्स में छह किसानों से छह सौ कुंतल खरीद पाई गयी। सचिव विजयशंकर सिंह ने बताया गया कि पल्लेदारों के आते ही तौल शुरू कराकर खरीद प्रारंभ की जाएगी। बी-पैक्स खलियारी पर अभी तक शून्य खरीद होने के कारण सचिव/ केंद्र प्रभारी अंतिमा भारती को एडीसीओ ने चेतावनी जारी की। केंद्र पर सचिव अनुपस्थित पाई गई। दूरभाष पर सचिव ने बताया कि पुत्र की अस्वस्थता के कारण वह केंद्र पर आज उपस्थित नहीं हो सकी हैं। शुक्रवार को निश्चित रूप से ...