जमुई, दिसम्बर 8 -- चकाई, निज प्रतिनिधि बीचकोड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत बग्घो गांव में शनिवार को एक खलिहान में रखे पुआल में अचानक आग लगने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान बाघों गांव निवासी प्रकाश पंडित के पुत्र शिवम कुमार (3 वर्ष) के रूप में हुई है। आज मृतक बच्चे का जन्म दिन था। बच्चे के परिजन उसके जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुटे थे। इधर हादसे में बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में जन्मदिन मनाने खुशियां धरी की धरी रह गई। परिजनो में कोहराम मच गया। घटना रविवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब की बताई जाती है । मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद शिवम अपने पड़ोस के तीन अन्य बच्चों के साथ घर के समीप रहे खलिहान में पुआल के ढेर के पास खेल रहा था। इसी दौरान अचानक खलिहान में रखे पुआल में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ...