बक्सर, मई 29 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के खलासी मुहल्ला में पुलिस ने छापेमारी कर करीब दस लीटर शराब के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। इस बीच इन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस के साथ दो महिलाओं ने हाथापाई भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली कि खलासी मुहल्ला में कुछ महिलाएं शराब बेच रही हैं। छापेमारी के दौरान दो युवतियां और एक महिला पकड़ी गई। एक घर से करीब दस लीटर देसी शराब भी बरामद की गई। शराब रसोईघर में बने सुरंग में छिपाकर रखी गई थी। पकड़ी गई महिलाओं में खलासी मुहल्ला निवासी मुकेश पासवान की पत्नी दीपा देवी, स्व राजकिशोर पासवान की पुत्री जूली कुमारी और दिनेश पासवान की पुत्री शालिनी कुमारी शामिल है। पुलिस के मुताबिक तीनों को छुड़ाने के लिए उनके घर की दो अज्ञात महिलाएं ...