गंगापार, जुलाई 19 -- पतंजलि के सामान पहुंचाने वाले ट्रक खलासी की मौत मामले में नवाबगंज पुलिस ने चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया है। बता दें कि शुक्रवार को सामान लेकर कोलकाता से हरियाणा जा रहा एक ट्रेलर नवाबगंज थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर कौड़िहार गांव के सामने खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में खलासी व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वरूप रानी अस्पताल में इलाज के दौरान हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र के अलादातपुर गांव निवासी राकेश शर्मा के बेटे सचिन की मौत हो गई। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि खलासी सचिन की मौत के मामले में कानपुर की ओर जा रहे एक ट्रक व चालक को पकड़ा गया है। मृतक परिवार द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...