रांची, जून 20 -- खलारी, संवाददाता। मानसून की पहली बारिश ने खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जमकर तबाही मचाई। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण दर्जनों पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए। पिछले 96 घंटे से अधिक समय में खलारी- कोयलांचल क्षेत्र में करीब 516 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। तेज हवा और गर्जन के साथ हुई झमाझम बारिश के कारण के कारण तापमान में भारी गिरावट आई। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार 96 घंटे से अधिक समय से लगातार हो रही बारिश के कारण खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए लोग अपने- अपने घरों में दुबके रहे। कोयला का उत्पादन हुआ प्रभावित: खलारी- कोयलांचल क्षे...