रांची, अगस्त 9 -- खलारी, संवाददाता। भाई- बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन शनिवार को खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर खलारी -कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में काफी उत्साह देखा गया। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में शुभ मुहूर्त में बहनों ने पूरे विधि- विधान के साथ पूजा- अर्चना करने के बाद अपने- अपने भाई की कलाई में राखी बांधी और अपने भाई के लंबी उम्र की कामना। खलारी कोयलांचल क्षेत्र के एसीसी कॉलोनी, गुलजार बाग, खलारी बाजारटांड़, जेहलीटांड, करकट्टा कालोनी, हुटाप, चुरी होयर बस्ती, बमने बस्ती, मनातू बस्ती समेत खलारी प्रखंड के 14 पंचायत में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने-अपने भाइयों की कलाई में राखी बां...