रांची, जुलाई 31 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रक्षाबंधन के पर्व की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है। रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आते ही राखियों की खरीददारी में धीरे- धीरे तेजी आने लगी है। बहनों के द्वारा अपने पसंदीदा राखी की खरीददारी करके अपने भाइयों को भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। बाजारों में बिक रही सात रुपए से लेकर 250 रुपए तक की राखी : खलारी क्षेत्र के बाजारों में राखी की बिक्री तेजी से हो रही है। खलारी के बाजार में 7 रुपए की राखी से लेकर 250 रुपए तक की राखी बेची जा रही है। महिलाएं अपने पसंद की राखी की खरीददारी करने में जुटी हैं। डाक विभाग ने रक्षाबंधन के पूर्व राखी पहुंचाने की बनाई कार्य योजना: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर डाक विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। डाक विभाग के द्वारा रक्...