रांची, मई 14 -- खलारी, संवाददाता। गर्मी शुरू होते ही खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लू का असर दिखने लगा है। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से तेज धूप और गर्मी के कारण लोग लू की चपेट में आने लगे हैं। क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुधवार को करीब 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रहा, जिसके कारण दिन के 11 बजे के बाद कोयलांचल क्षेत्र के चौक- चौराहों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी के कारण नवजात बच्चे से लेकर 14 वर्ष के बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुष लू की चपेट में आने लगे हैं, जिसमें से अधिकांश लोग डिहाइड्रेशन, उल्टी और बुखार की समस्या की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न अस्पताल में प्रतिदिन करीब 250 से अध...