रांची, अगस्त 14 -- खलारी, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किए जाने वाले ध्वजारोहण को लेकर खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के खलारी थाना परिसर की रंगाई- पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इसके साथ ही खलारी प्रखंड कार्यालय परिसर को रंग बिरंगी झंडी से झंडोत्तोलन स्थल को सजाया गया है। खलारी डीएसपी कार्यालय परिसर की रंगाई- पुताई कर स्वतंत्रता दिवस झंडोत्तोलन के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा पंचायत सचिवालय, सरकारी व गैर-सरकारी स्कूल परिसर, राजनीतिक पार्टी कार्यालय समेत अन्य स्थानों की साफ-सफाई कर स्वतंत्रता दिवस झंडोत्तोलन समारोह के लिए तैयार किया गया है। खलारी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:थाना प्रभारी खलारी प्रखंड कार्यालय समेत अन्...