रांची, अगस्त 6 -- खलारी, संवाददाता। खलारी और पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखाई दे रहा है। उमसभरी गर्मी और शाम में हो रही हल्की बारिश के कारण वातावरण में नमी और गर्मी का मिश्रण लोगों को बीमार बना रहा है। परिणामस्वरूप कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और सीसीएल के अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उमस और नमी का मिलाजुला असर, हर घर में बीमार लोग: दिनभर की तेज धूप और उमस के बाद शाम को बारिश होने से मौसम तो ठंडा होता है, लेकिन यही बदलाव लोगों के लिए स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रहा है। इलाके के लगभग हर घर में वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम, पेट दर्द, डायरिया, उल्टी और लूज मोशन के मरीज पाए जा रहे हैं। खासकर महिलाएं और बच्चे इन मौसमी बीमारियों...