रांची, मई 5 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अनसेलेम टोपनो के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को डकरा वीआईपी अतिथिशाला में एक भावभीन विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक जॉन सोरेंग ने की, जिसमें रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। समारोह में अनसेलेम टोपनो को अंग वस्त्र पहनाकर, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी उपस्थित अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें उपहार भेंट करते हुए उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी ने टोपनो के खलारी स्टेशन में तीन दशक तक दिए गए योगदान, कार्यशैली और सहयोगात्मक रवैये की सराहना की। विदाई समारोह में अनसेलेम टोपनो काफी भावुक नजर आए। समारोह में उनकी धर्मपत्नी समेत टीआई उमेश कुमार, राय स्टेशन अधीक्षक संजी...