रांची, जुलाई 17 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी से बाबा बैजनाथ के जलाभिषेक के लिए गुरुवार को श्रद्धालु कावरियों का समूह बाबा नगरी बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इससे पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने खलारी पहाड़ी मंदिर में भगवान शंकर, बजरंग बली एवं माता दुर्गा भवानी की पूजा- अर्चना की। इस दौरान सभी श्रद्धालु काफी उत्साहित थे। पूजा के बाद सभी ने एक स्वर में बाबा भोलेनाथ, बजरंग बली एवं माता रानी सहित अन्य देवी देवताओं का जयकारा लगा और बोल बम, चल कावरिया बाबाधाम के नारे के साथ बाबा नगरी के लिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं में राजेश यादव, सोनू यादव, अजय यादव, कुलभूषण सिंह, सूरज कुमार, अमन कुमार, मुकेश साव, शंकर यादव, कृष्णा कुमार, सावन कुमार, सूरज कुमार, शतीश कुमार एवं सूरज सिंह शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...