रांची, अगस्त 9 -- खलारी, संवाददाता। सावन पुर्णिमा और रक्षाबंधन पर्व को लेकर खलारी स्टेडियम में लगे श्रावणी मेला में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग हजारों की संख्या में मेला देखने पहुंचे। मेला में लगा बड़ा राउंड झूला, नाव झूला, ड्रैगन झूला, मिक्की माउस समेत झूला लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेला में जुटी भीड़ ने जमकर खरीददारी की: सावन पुर्णिमा और रक्षाबंधन पर्व को लेकर खलारी में लगे श्रावणी मेला घूमने पहुंचे हजारों की भीड़ ने मेला में लगे मीना बाजार, क्राकरी स्टाल, श्रृंगार दुकान, गुब्बारे के स्टाल, बर्तन के स्टाल समेत तरह के स्टाल से अपने अपने पसंद के सामग्री की खरीददारी की। मेले में दूर- दराज से पहुंचे लोग: सावन महीने को लेकर खलारी के स्टेडियम म...