रांची, अप्रैल 7 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी शहीद चौक में रामनवमी के अवसर पर रविवार को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। महावीर मंडल शहीद चौक के द्वारा आयोजित भक्ति जागरण का उद्घाटन जिला परिषद सरस्वती देवी सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने भगवान श्रीराम के चित्र की पूजा कर और फीता काटकर किया। जागरण में जय आम्बे जागरण ग्रुप के स्थानीय और धनबाद, बोकारो से आये दारा महंत, उपेंद्र सिंह, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, स्वीटी राज, गीतांजलि, पवन स्टील कलाकारों ने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को भक्तिमय बनाते हुए झूमने को मजबूर कर दिया। लोग रामनाम और बजरंग बली के गानों पर जम कर झूमें। इस दौरान पूरा शहीद चौक भक्तिमय बना रहा। इससे पूर्व आयोजक मंडली ने अतिथियों का स्वागत भगवा वस्त्र भेंट कर किया। मौके पर जिला परिषद सरस्वती देवी सहित मुखिया पारसनाथ उरांव, तेजी किस...